पुराने दोस्त पर शायरी



दुनिया में दोस्ती से बढ़ कर और कोई रिस्ता नहीं होता हे। आपके अपने और आपकी जान आपका साथ छोड़ सकता हे पर आपके दोस्त सायद ही आपका साथ छोड़ सकते हे। रोज बरोज कही सरे हमारे दोस्त बनते हे पर एक अश्ली दोस्त वही होता हे जो कितने भी दिन हो जाये कुछ दिनों बात करो या ना करो पर वह पुराणी दोस्ती हमेशा बानी रहती हे । तो इसी लिए में आपके पुराने दोस्तों के लिए यह सायरी लेके आया हु।

यह पेज स्पेशली उन दोस्तों के लिए हे जो कभी भी अपना साथ नहीं छोड़ते, उन फ्रेंडशिप को मेरा सलाम जो कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते तो में इसी लिए लेकर आया हु। पुराने दोस्त पर शायर।

आपको यह सायरी फ्रेंड्सशिप दिन पर काम आने वाली हे। यह पोस्ट वेबसाइट स्पेशली दोस्तों के लिए हे। अगर आप अपना फीलिंग्स अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हो तो यहाँ पे दोस्त के लिए जो फोटोज हे उनको आप अपने दोस्त के साथ शेयर कर अपना मंतव्य पेश करसकते हे।    

पुराने दोस्त पर शायरी, Hindi old friends shayari
पुराने दोस्त पर शायरी

 

बेस्ट पुराने दोस्त पर शायरी


Shayari collection of पुराने दोस्त पर शायरी, Hindi old friends shayari, best friends shayari in hindi, Quotes for friends
पुराने दोस्त पर शायरी

सबसे अच्छा दोस्त एक पुराना दोस्त हैं ।



किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए,
जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है,
पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को चोटिल कर सकता है.


दोस्त को बधाई देना

दोस्त को बधाई देना जल्दी का काम है, लेकिन दोस्ती एक धीमी गति से पकने वाला फल है ।


विनम्र रहिये

सभी के साथ विनम्र रहिये,
पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये,
और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले
अच्छी तरह से जांच लीजिये.


पुराने दोस्तों के लिए


एक शब्द है अभी मिले है,
जो पुराने दोस्तों के लिए ,
अभी तक वहाँ नही हैं ।


सच्चा दोस्त

केवल एक सच्चा दोस्त है
की सही मायने में ईमानदार होगा ।


दोस्ती और प्यार

सबसे बड़ी चिकित्सा उपचार दोस्ती और प्यार है.


सच्ची दोस्ती वो होती है

सच्ची दोस्ती वो नही होती है
जो हर किसी से हो जाती है
सच्ची दोस्ती वो होती है
जिसके होने से अपना सा महसूस हो.!


दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,
जिसे हम खुद बनाते हैं।


दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के

दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के!
किसी को धोखा ना दो अपना बना के!
कर लो याद जब तक हम जिंदा है!
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के….


दोस्त एग्ज़ैम में फेल हो जाए तो दुख होता है
लेकिन फर्स्ट आ जाए तो उससे भी ज्यादा दुख होता है। 



दोस्त बनाने में साल लग जाते है

“आप दूसरे लोगो में रूचि लेकर दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो
लेकिन ऐसे लोग जिन्हें आपमें रूचि हो शायद उन्हें दोस्त बनाने में साल लग जाते है।”


हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं

हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं,
इस बात को हमेशा ध्यान में रखना।
तुम जब भी गिरोगे,
मैं तुम्हें उठाने आऊंगा लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।


दोस्त वह होता है जो

“दोस्त वह होता है
जो आपके भुतकाल को समझता है।
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।”


दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को

"दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है"


दोस्तों की दोस्ती

"दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है"


दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये

“दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये।
सफर नहीं जो कट जाये।
ये तो वो अहसास हैं
जिसके लिये जिना भी कम पड जाये।


कोई दोस्त कृष्ण जैसा

"ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।"


दिखावा इसमें न ज़रा है जज्‍़बातों से भरा है
पल में समझ जाये हाल दिल का रिश्‍ता दोस्‍ती का कितना खरा है!


मित्रता नहीं करनी चाहिए

जिन लोगों में लज्जा का गुण न हो,
जो किसी भी गलत कार्य को करने में संकोच न करें और जो लज्जा हीन हो,
उनसे मित्रता नहीं करनी चाहिए!


मित्र बनाना आम बात है

एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,
50 साल तक एक ही मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।


परछाई के जैसे मित्र रखो

आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो
क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता
और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती!!


पुराने दोस्त होने का एक फायदा

पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है
कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत में आपका साथ देते हैं। 


दोस्त और शिष्टाचार

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे
जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी.


दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।


तुम मेरे दोस्त

दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ
खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ
जैसे के तुम मेरे दोस्त.


दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया

आओ ….. ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया..


दोस्त तो साथ हैं

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
 मैने कहा दुनिया साथ दे न दे..
मेरा दोस्त तो साथ हैं.”


दोस्तों ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे

एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
 वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है.


मेरे शब्द, मेरे दोस्त

मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो..
मुझे भूल नहीं पाओगे!